शंकराचार्य निश्चलानंद सरस्वती बोले में अयोध्या नही जाऊंगा जनता को बेवकूफ बनाकर सत्ता पर राज करते हैं नेता

 शंकराचार्य निश्चलानंद सरस्वती बोले में अयोध्या नही जाऊंगा 


रायपुर _ गोवर्धन मठ पुरी पीठाधीश्वर जगतगुरु शंकराचार्य निश्चलानंद सरस्वती सुक्रबार को राजधानी में नरेंद्र मोदी और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ पर जमकर बरसे 22 तारीख को होने वाले श्री राम प्रतिष्ठा अयोध्या में आने को उन्हें साफ मना कर दिया     


शंकराचार्य निश्चलानंद सरस्वती बोले में अयोध्या नही जाऊंगा जनता को बेवकूफ बनाकर सत्ता पर  राज करते हैं नेता

             




साथ ही मोदी और योगी पर उत्तर प्रदेश में तीन पाकिस्तानी आतंकवादी बनाने की भी बात की है


शंकराचार्य रामाभांठा के सुदर्शन स्थान पर ठहरे है । अभी वह चार दिन यही रहेंगे दोपहर बाद मीडिया से बातचीत में शंकराचार्य ने कहा बाद में एशियाई स्टार की मस्जिद अभी भी है 

अभी अयोध्या में 5 एकड़ जमीन में विश्व बिस्तर मस्जिद बनाई जाएगी अयोध्या की प्रतिकृति मथुरा और काशी में भी तैयारी होगी 


शंकराचार्य निश्चलानंद सरस्वती बोले में अयोध्या नही जाऊंगा जनता को बेवकूफ बनाकर सत्ता पर  राज करते हैं नेता

अभी तो मोदी और योगी प्रतिफुल्लित हो रहे हैं लेकिन कालांतर में मोदी और योगी तीन नए पाकिस्तान की नींव डाल रहे हैं उन्होंने 22 तारीख को अयोध्या में हो रहे राम प्राण प्रतिष्ठा को भी चुनावी बताया है ।




मंदिर में अभी डेढ़ साल फिर जल्दबाजी क्यों



शंकराचार्य ने सवाल खड़ा करते हुए कहा कि अभी मंदिर को बनने में अभी डेढ़ साल का समय था फिर जल्दबाजी क्यों है आप समझ सकते हैं आगे चुनाव है 

जो लोग भौतिक बादी होते हैं। बह केवल वर्तमान की दृष्टि रखते हैं अयोध्या में इतने साल बदल राम प्रतिष्ठा हो रहा है अच्छी बात है बरसों से उलझा हुआ सुलझ रहा है लेकिन उनके शास्त्री विधि से उनकी प्रतिष्ठा नहीं होगी ये सिद्ध हो रहा है 



जनता को बेवकूफ बनाकर सत्ता पर राज करते हैं नेता


 धर्म सभा में शंकराचार्य नेताओं पर भी जमकर बरसे उन्होंने कहा कहा पहले लोगों को श्रमजीवी और बुद्धिजीवी में बांटा फेस सवर्ण अस्वर्ण में बांटा अब आदिवासी और आगंतुक के नाम पर बेवकूफ बना रहे है। 


असल में जनता को नेता बेवकूफ बनाकर सत्ता पर राज करते हैं उन्होंने भाजपा शासन काल में प्रदेश में मसीही धर्म का भरपूर प्रचार प्रसार होने का भी आरोप लगाया है।






No comments

Powered by Blogger.